Rashmika Mandanna के बाद अब Katrina Kaif की तस्वीरें हुईं DeepFake का शिकार, टॉवेल की जगह पहनाए शर्मनाक कपड़े

 
Rashmika Mandanna के बाद अब Katrina Kaif की तस्वीरें हुईं DeepFake का शिकार, टॉवेल की जगह पहनाए शर्मनाक कपड़े

Katrina Kaif Deepfake Photo: सोशल मीडिया पर अपने चेहरे का डीपफेक (DeepFake) होने के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इसे खतरनाक बताया था और खुलकर आवाज उठाई थी. अब उसी तरह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के टॉवेल सीन में किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से उनको शर्मनाक कपड़े पहना दिए. कटरीना कैफ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुल कर वायरल की जा रही है. ऐसा AI टेक्नॉलोजी का गलत इस्तेमाल करने की वजह से हो रहा है, लोग किसी भी तस्वीर को उठाकर मोर्फ्ड कर इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं.

दरअसल किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से रश्मिका मंदाना की फेके फोटो को बदल दिया है. इसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे बॉलीवुड सितारों ने रिएक्ट किया है. ऐसे में अब कैटरीना कैफ डीपफेक के शिकंजे में फंस गई हैं. किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ में उन्हें तौलिए की जगह शर्मनाक कपड़े पहना दिए हैं. अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Katrina Kaif Deepfake Photos: कल ही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक फोटो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल हो गई हैं. दरअसल किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से रश्मिका मंदाना की फेके फोटो को बदल दिया है. इसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर जैसे बॉलीवुड सितारों ने रिएक्ट किया है. ऐसे में अब कैटरीना कैफ डीपफेक के शिकंजे में फंस गई हैं. किसी ने डीपफेक टेकनॉलिजी की मदद से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ में उन्हें तौलिए की जगह शर्मनाक कपड़े पहना दिए हैं. अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

कैटरीना कैफ की टॉवेल फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में दर्शकों को कैटरीना कैफ की टॉवेल फाइट काफी पसंद आई थी. इस सीन में कैटरीना बेहद शानदार एक्शन मोड में दिखाई दी थीं, उन्होंने काफी कंफर्टेबली तौलिया पहनकर फाइट की थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने टॉवेल फाइट सीन की बिहाइन्ड द शूट एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी जिसे अब मोर्फ्ड कर दिया गया है.

कैटरीना को पहनाया डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप

‘टाइगर 3’ के ‘टॉवेल सीन’ से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना व्हाइट डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहने नजर आ रही हैं. इसमें उनका क्लीवेज डीपली दिख रहा है. जबकि कैटरीना ने जो फोटो पोस्ट की थी उसमें उन्होंने टॉवेल पहना हुआ है था जिसमें उनकी नेकलाइन पूरी तरह से कवरड थी और वह दिखने में बिल्कुल वल्गर नहीं लग रहा था.

इस सीन पर कैटरीना का कहना

कटरीना ने कहा कि उन्हें पता है कि ‘टाइगर 3’ का टॉवल फाइट सीक्वेंस वायरल हो रहा है. इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘इसे शूट करना बहुत ही कठिन था, क्योंकि इसे भाप से भरे हम्माम के अंदर शूट करना था. इसमें पकड़ना, बचाव करना, घूंसा मारना और लात मारना सब कुछ बेहद मुश्किल रहा. इस शानदार सीन के बारे में सोचने के लिए फिल्म मेकर्स को सलाम. मुझे नहीं लगता कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा कोई फाइट सीक्वेंस रहा है.’ कैटरीना के लिए ये फाइट सीक्वेंस सबसे बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘यह सबसे अच्छे एक्शन सीक्वेंस में से एक है, जिसे मैंने स्क्रीन पर महिलाओं को करते देखा है. यह बिल्कुल शानदार है और मैं लोगों द्वारा सिनेमाघरों में पूरा एक्शन सेट देखने का इंतजार नहीं कर सकती!’

Tags