बड़ी ख़बर! ब्रेस्ट कैंसर से गई फेमस स्टार की जान, शोक में डूबी इंडस्ट्री, छाया मातम
Rachael Lillis Death: कार्टून पोकेमॉन के दो कैरेक्टर को आवाज देने वाली स्टार राचेल लिलिस का निधन हो गया है, जिससे इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।
Tue, 13 Aug 2024
Rachael Lillis Death: फेमस कार्टून पोकेमॉन में मिस्टी और जेसी को आवाज देने वाली राचेल लिलिस का निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में राचेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस खबर की जानकारी दोस्त वेरोनिका टेलर ने सोशल मीडिया पर दी है, जिसके बाद से फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
राचेल के निधन से गहरे शोक में हैं फैंस
राचेल लिलिस ने अपने 20 साल के करियर में 120 से ज्यादा कैरेक्टर प्ले किए थे। अब उनके निधन की खबर से पोकेमॉन सीरीज और राचेल के फैंस का दिल टूट गया है। राचेल के दोस्त से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अलविदा और हमारे बचपन की यादों के लिए आपका शुक्रिया राचेल लिलिस।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपके निधन की खबर सुनकर बहुत बुरा लग रहा है।’