Son of Sardaar 2: अजय देवगन ने सनी देओल संग अपने बॉन्ड को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें कोई हरा नहीं सकता
Son of Sardaar 2: फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के एक सीन में अजय देवगन, सनी देओल को कॉपी करते दिखे थे. ये सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब एक इंटरव्यू में अजय ने सनी संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की. उन्होंने एक्टर की तारीफ की.
Fri, 1 Aug 2025

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी अभिनीत ‘धड़क 2’ ने थिएटर्स में दस्तक दी है. दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. इसके अलावा मूवी को अहान पांडे की सैयारा और महावतार नरसिम्हा से भी टफ कंपीटीशन मिलेगा. सन ऑफ सरदार 2 में अजय ने जस्सी और मृणाल ठाकुर- राबिया के रूप में दिखे हैं. मृणाल एक पाकिस्तानी महिला का रोल निभा रही है. फिल्म के ट्रेलर में अजय, बॉर्डर में सनी देओल के किरदार की मिमक्री करते दिखे थे. अब अजय ने सनी संग अपने बॉन्ड को लेकर बात की.
सनी देओल संग बॉन्ड पर क्या बोले सनी देओल ?
अजय देवगन ने जाट एक्टर सनी देओल संग अपने बॉन्ड को लेकर कहा, वह मेरे पड़ोसी है. जब हम छोटे थे, तब मैं और बॉबी साथ में बड़े हुए थे. सनी पाजी एक ऐसे इंसान है जिनकी हम बहुत इज्जत करते थे और हम उनसे बहुत प्रभावित थे. हम अभी भी उन पंच के बारे में बात करते हैं, जो उन्होंने स्क्रीन पर दिए थे. उन्हें कोई हरा नहीं सकता.
मृणाल ठाकुर बोलीं- ये मेरी पहली कमर्शियल फिल्म है
पहली बार अजय देवगन और मृणाल ठाकुर ने साथ में काम किया हैं. सन ऑफ सरदार 2 में दोनों की केमेस्ट्री काफी अच्छी लगी है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे जस्सी (अजय देवगन) को फिल्म में परेशान करने में बहुत मजा आया. इस फिल्म में चार औरतें मिलकर उन्हें परेशान करती है. ये मेरी पहली कमर्शियल फिल्म है. मैं ग्रेटफुल हूं अजय सर की और डायरेक्टर की जिन्होंने मुझे ये मौका दिया. मैं खुद को राबिया के किरदार में सोच भी नहीं पा रही थी और फिल्म में जस्सी को टॉर्चर करना था, तो मैं सोच रही थी ‘क्या मैं ये सब कर पाऊंगी?’ लेकिन फिर दीपक सर (डोबरियाल), कुब्रा , रोशनी और बाद में चंकी सर के साथ सबने मिलकर काफी मजा किया. दीपक सर के साथ तो मुझे बहुत मजा आया.”