शातिर बदमाशों ने महिला को ढाल बनाकर 6 माह बाद टीआई सहित गांव के व्यक्ति पर लगवाया दुष्कर्म का आरोप

महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर गैंगेस्टरो की तरह रची दुष्कर्म की कहानी एसपी ने दिए जांच के निर्देश
 
rape

कुछ ऐसे भी लोग है जो दुश्मनी निभाने के लिए महिलाओं की इज्जत को भी दांव पर लगा देते है।हद तब होता है जब महिलायें एसपी कार्यालय मे आकर अपने साथ हुए बलात्कार की झठी गाथा सुनाते हैं उनको अपने लोक लाज तक की शर्म नहीं होती जांच में सब दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो जायेगा।हलाकि ऐसे मामलों में कही न कही रीवा एसपी की भी लापरवाही मानी जा सकती है जब आरोप झूठे निकल जाये तो आरोप लगाने वाली महिलाओं पर ही झठे आरोप लगाने का अपराध पंजीबद्ध कर सलाखों के पीछे कर देना चाहिये खैर ये तो ऊपर लेबल का मामला है। फिलहाल मंगलवार के दिन गढ़ थाना क्षेत्र के टिकुरी गांव से आईं दलित समाज की महिला ने तत्कालीन टीआईं गढ़ विकास कपीस सहित गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति ओम प्रकाश सिंह पर बलात्कार का आरोप लगाया है सोचने वाली बात यह है कि फर्जी कहानी गढ़ने वाली महिला ने घटना 6 माह पूर्व की बताईं है जो यही से ही महिला के आरोपो में संदेह पैदा कर रही है।महिला के आरोपों की जब सच्चाई खंगाली गईं तो पता चला कि तत्कालीन टीआईं गढ़ ने उसके पति आदतन अपराधी और देवर को हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट शासकीय कार्य में बाधा पहुचाना सहित अन्य गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे बैठा कर रखा है जिनकी जमातन की अर्जी हाईंकोर्ट तक ने निरस्त कर दी है। अपने पति सहित परिवार के सदस्यों के जेल भेजने का बदला लेने के लिए महिला एसपी कार्यालय पहुंची और टीआईं सहित गांव के प्रतिष्टित व्यक्ति पर अपने 15 साल की बच्ची से बला्कार किये जाने का आरोप लगाया है।
टीआई बोले- मेरे खिलाफ साजिश है
मामले में टीआई का कहना है कि, यह 12 जून की घटना है। उस वक्त मैं थाना गढ़ में पदस्थ हुआ करता था। 2023 और 24 के दो ऐसे मामले थाने में दर्ज थे। जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। गढ़ थाना की पुलिस टीम टिकुरी गांव में गई थी। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी थी। जब पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर ला रही थी। उसी समय महेश साकेत और अन्य गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे।मुझे पुलिस टीम ने तत्काल इस बात की सूचना दी। पुलिस टीम ने सूचना दी कि महेश साकेत हथियार बंद होकर अपने साथियों के साथ आरोपी को छुड़ाने के लिए पहुंचा है। जिसने गुंडागर्दी करते हुए पकड़े गए आरोपी को दोबारा फरार करवा दिया है। मैंने तत्काल थाना मनगंवा और थाना गंगेव में भी सूचना दी।

Tags