छत्तीसगढ़ में 18 नक्सली ढेर! 25 लाख का इनामी लीडर भी मारा गया; 2 जवान घायल, BSF से मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव सहित 18 माओवादियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 30 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है।
 
Rewa News, रीवा न्यूज़, Rewa News Today, रीवा समाचार, Rewa Breaking News, Latest Rewa News, Rewa News Headlines"

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के माड़ इलाके में पुलिस ने नक्सली लीडर शंकर राव सहित 18 माओवादियों को ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक 30 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के हैं। घायल जवानों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। उन्हें लाने के लिए चॉपर भेजा गया है। मौके से 5 AK-47 बरामद की है।

लोकसभा चुनाव के बीच यह मुठभेड़ हुई है। कांकेर लोकसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चार दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा में वोटिंग होनी है। इसके लिए मतदान दल भी रवाना हो गए हैं।

मारे गए दो माओवादी पर 25-25 लाख का इनाम

मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी डीवीसी रैंक के नक्सली लीडर थे। दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस ने मौके से 4 ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए हैं।

कांकेर में कब-कब हुआ मुठभेड़

  • इससे पहले, 25 फरवरी को हूरतराई के जंगल में नक्सली एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए थे।
  • 3 मार्च को छोटे बेठिया के हिदूर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 1 नक्सली मारा गया था। जबकि एक बस्तर फाइटर का जवान शहीद हुआ था।
  • 16 मार्च को भी मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था।
  • 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी नक्सली हमला हुआ था। जिसमें 2 BSF जवान शहीद हुए थे।

Tags