MP के इंदौर में 18 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टरों ने कही बड़ी बात

इंदौर में हार्ट अटैक का एक चौंकाने वाला मामले सामने आया है. जहां एक 18 वर्षीय युवक की जान दिल का साइज बड़ा होने की वजह से हो गई. पीएम रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने इस बात का खुलासा किया है.
 
Indore Heart Attack Case, Heart Attack Case News, 550 grams Heart, human heart weight, indore heart Attack Case, इंदौर हार्ट अटैक, 550 ग्राम का दिल, इंदौर हार्ट अटैक केस, human heart facts

Indore Heart Attack: हार्ट अटैक की वजह से हर साल दुनियाभर में लाखों लोगों की मौत हो जाती है. वहीं पिछले कुछ सालों में युवाओं को हार्ट अटैक का खतरा भी तेजी से बढ़ा है. कम उम्र के लोग घूमते-फिरते हार्ट अटैक सा शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला इंदौर से सामने आया है. जहां 18 साल के नौजवान युवक की अचानक मौत हो गई. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

दरअसल युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि उसके हार्ट का साइज सामान्य से बड़ा था. सामान्य तौर पर व्यस्क व्यक्ति का हार्ट का वजन 350 ग्राम का होता है, लेकिन इस युवक के हार्ट का वजन 550 ग्राम था. जिस वजह से उसकी मौत हुई है.

विसरा जांच के बाद होगा खुलासा
वहीं युवक का इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण हार्ट का असामान्य आकार होना है. हार्ट का सामान्य से बड़ा आकार भी मौत का कारण है. वहीं दूसरा कारण शराब की लत भी हो सकती है. डॉक्टरों ने युवक का विसरा जांच के लिए भी भेजा है. 

Tags