22 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद रहेंगी 24 ट्रेनें, नर्मदा और भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल

बिलासपुर। बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे ने 22 नवंबर से 2 दिसंबर तक अलग-अलग तिथि में 24 ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। हालांकि जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद ट्रेनों की गति बढ़ेगी और यात्रियों को परिचालन को लेकर आने दिक्कत नहीं होगी।
 
 MP News, MP Train, Summer Special Train, MP Summer Special Train, MP Summer Special Train 2024, Rani Kamalapati Saharsa Weekly Express Special Train,Rani Kamalapati Saharsa Weekly Express Special Train Schedule, Rani Kamalapati-Mysore-Rani Kamalapati Weekly Special, Rani Kamalapati-Mysore-Rani Kamalapati Weekly Special Schedule, Bhopal to Saharsa Train, Bhopal to Mysore Train, MP Train List, MP Latest News,मध्य प्रदेश न्यूज, एमपी ट्रेन, समर स्पेशल ट्रेन, एमपी समर स्पेशल ट्रेन, एमपी समर स्पेशल ट्रेन 2024, रानी कमलापति सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रानी कमलापति सहरसा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन शेड्यूल, रानी कमलापति-मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, रानी कमलापति- मैसूर- रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष अनुसूची, भोपाल से सहरसा ट्रेन, भोपाल से मैसूर ट्रेन, एमपी ट्रेन सूची,

IRCTC Cancelled Train List:  रेलवे ने बताया कि यह कार्य 24 से 30 नवंबर तक चलेगा। बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना को अलग- अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।

लाइन बिछाने के साथ ही उसे इस सेक्शन में पड़ने वाले स्टेशनों से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। रेलवे का मानना है कि परियोजना पूरी करने के लिए ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ रहा है।

बिलासपुर-कटनी रेल लाइन एक व्यस्त रेल मार्ग है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई गाडियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि और ट्रेनों की समयबद्धता में भी वृद्धि होगी। इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है।

जानिए ट्रेन रद होने की तिथि
22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।

23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।

21 से 30 नवंबर तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस।

23 नवंबर से 02 दिसंबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।

23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।

24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।

22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।

23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।

25, 27 व 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

26, 28 व 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।

25 व 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।

26 व 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।

26 व 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।

27 व 30 नवंबर को 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।

24 व 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।

25 व 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।

24 नवंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।

24 से 30 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।

24 से 30 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल।

26, 28 व 30 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।

26, 28 व 30 नवंबर को 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।

23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल।

24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।

सात दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
23 से 29 नवंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Tags