MP के करोड़ों लोगो के लिए अच्छी खबर,10000 करोड़ से बनेंगे 500 फ्लाईओवर और 6 एक्सप्रेस वे

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए एक लाख किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। 
 
mp news

एमपी के नागरिको के लिए बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि आगामी 5 वर्षों में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए एक लाख किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी। 

मोहन गवर्नमेंट द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार इसके साथ ही 10000 करोड़ के निवेश से रोड मेंटेनेंस एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। प्रदेश में 500 फ्लाईओवर एवं रेल ओवर ब्रिज का नेटवर्क विकसित किया जाएगा। वहीं सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और प्रमुख राज्य मार्गों को अपग्रेड किया जाएगा। प्रदेश में 6 एक्सप्रेस वे बनाए जाएंगे।

भोपाल में इसका होगा निर्माण 

भोपाल में वीआईपी रोड के समानांतर 8 लाइन एलिवेटेड लेक कॉरिडोर बनाया जाएगा। साथ ही पश्चिमी भोपाल बाईपास का निर्माण किया जाएगा। 

इन दोनों परियोजनाओं पर लगभग 3000 करोड़ का निवेश होगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं उज्जैन में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

मध्य प्रदेश लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह (Madhya Pradesh Public Works Minister Rakesh Singh) ने गुरुवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में ये विचार व्यक्त किए। बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह, सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Tags