पैरासिटामॉल समेत 53 नकली दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल

देश की सबसे बड़ी ड्रग रेगुलेटरी बॉडी सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने इन 53 दवाओं की लिस्ट जारी की है।
 
ddd
इस लिस्ट में कैल्शियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, एंटी-एलर्जिक, एंटी डायबिटीज की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं भी है शामिल।जो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल मिली हैं उनमें विटामिन C और D3 की गोलियां Shelcal, विटामिन B कॉम्प्लेक्स और विटामिन C सॉफ्टजेल, एंटासिड Pan-D, पैरासिटामोल टैबलेट IP 500 mg, डायबिटीज की दवाई Glimepiride, हाई ब्लड प्रेशर की दवा Telmisartan जैसी कई प्रसिद्ध दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं Hetero Drugs, Alkem Laboratories, Hindustan Antibiotics Limited (HAL), Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Ltd, Meg Lifesciences, Pure & Cure Healthcare जैसी कंपनियों की ओर से बनाई जाती हैं। इन दवाओं को हेटेरो ड्रग्स, एलकेम लैबोरेटरीज, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड, कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, मेग लाइफसाइंसेज और प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर जैसी कंपनियां मैन्युफेक्चर करती हैं. पेट में इंफेक्शन की जांच करने के लिए बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाली दवा मेट्रोनिडाजोल भी क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है. इस दवाई को पीएसयू कंपनी हिंदुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड बनाती है.ड्रग रेगुलेटर ने क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं की दो लिस्टें जारी की है. पहली लिस्ट में 48 दवाओं के नाम हैं. वहीं, दूसरी लिस्ट में 5 दवाओं को हानिकारक बताया गया है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं पर प्रतिबंध लगाया था.बता दें कि एक ही दवा में एक से ज्यादा दवाओं को मिलाकर बनाई गई दवाएं फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स (FDC) के नाम से जानी जाती हैं. इन दवाओं को आमतौर पर कॉकटेल ड्रग्स के नाम से भी जाना जाता है. 

Tags