National Cancer Awareness Day: 60 फीसदी कैंसर के मरीज तीसरी और चौथी स्टेज में ले रहे है डॉक्टर की शरण

National Cancer Awareness Day: घातक बीमारी कैंसर हर उम्र के लोगो के बीच अपनी पैठ पसार रही है, किंतु इस बीमारी को लेकर समाज में जागरूकता की काफी कमी है। अगर सही वक्त रहते कैंसर के लक्षण को पहचान लिया जाए तो उपचार से इस पर काबू पाया जा सकता है। वही बात करे मध्य प्रदेश के इंदौर की तो यहां निजी और शासकीय अस्पतालों में कैंसर के मरीज तीसरे और चौथे स्टेज में डॉक्टर के पास पहुंच रहे है। ऐसे में काफी मरीजों को जान से हाथ तक गवाना पड़ जाता है।
इंदौर के MY अस्पताल परिसर में बने शासकीय कैंसर हॉस्पिटल प्रत्येक साल मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्ष 2020 में जहां इस अस्पताल में 7059 मरीज को भर्ती किया गया था, वही वर्ष 2022 में ये संख्या बढ़कर 1 लाख के पार जा चुकी है। इस अस्पताल में आने वाले 40 प्रतिशत मरीजों को सिर और गर्दन का कैंसर है। अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक हर वर्ष यहां 8 प्रतिशत युवा मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक़ पहले अस्पताल में आने वाले मरीजों में सिर और गर्दन के कैंसर कम ही देखे जाते थे, लेकिन अब इन आंकड़ों में इज़ाफा हुआ है। डॉक्टर बताते है की लोगो में अभी भी कैंसर को लेकर जागरूकता की कमी है। ज्यादातर मरीज इस गंभीर बीमारी के लक्षण पहचान पाने में काफी देरी कर देते है, जिसकी वजह से वो कैंसर की चौथी स्टेज में पहुंच जाते है। अगर कैंसर के मरीज इसके शुरुआती लक्षण पहचान जाए तो 90 प्रतिशत तक कैंसर सही हो सकता है।
वही बात की जाए मुंह के कैंसर की तो ज्यादातर लोगो के मुंह में छाले पड़ने से या तो वो दवाई ले लेते है या अन्य डॉक्टर से परामर्श कर लेते है, लेकिन शुरुआती दौर में ही अगर डॉक्टर से कैंसर को लेकर परामर्श किया जाए तो काफी हद तक इस पर काबू पाया जा सकता है।