MP के मऊगंज जिले में 65 शीशी पकड़ी गई नशीली कफ सिरप जिसमें एक महिला गिरफ्तार

मऊगंज पुलिस ने नशे के एक महिला को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 65 शीशियां जब्त की है। 

 
KPRESH

मऊगंज पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे व एसडीओपी अंकित सुल्या के मार्गदर्शन में मऊगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे ने अपने स्टाफ के साथ 65 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त किया गया जिसमे कीर्ति केवट पति राजकुमार केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मऊगंज वार्ड क्रमांक 2 थाना मऊगंज से आरोपिता को किया गया गिरफ्तार।