शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! MP के 72 हजार अतिथि शिक्षकों की चुनाव में नहीं लगेगी ड्यूटी

अतिथि शिक्षकों की 30 अप्रैल को सेवाएं समाप्त हो जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ)के संचालक डीएस कुशवाह ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
 
Bhopal News, Bhopal News in Hindi, Bhopal Crime News, MP News,

सरकारी स्कूलों में पदस्थ करीब 72 हजार अतिथि शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। अतिथि शिक्षकों की 30 अप्रैल को सेवाएं समाप्त हो जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ)के संचालक डीएस कुशवाह ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि अतिथि शिक्षकों की सेवाएं स्कूल शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 30 अप्रैल तक मान्य की गई हैं।

उक्त तिथि के बाद अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान करने का प्रविधान नहीं है। ऐसे में निर्वाचन कार्य में अतिथि शिक्षकों को यथासंभव न लगाया जाए। यदि अपरिहार्य कारणों से ऐसे किया जाना आवश्यक हो तो उनकी ड्यूटी 30 अप्रैल तक ही निर्वाचन कार्य में लगाई जाए।

Tags