MP के छतरपुर कोतवाली थाने में लोगों की भीड़ ने किया जमकर पथराव
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल लगभग 150 लोगों पर केस दर्ज किया है. इस घटना की पूरी कार्यवाही वीडियो के आधार पर की जा रही है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने के सीधे निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद घटना में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया जा रहा है.
छतरपुर कोतवाली थाना में पथराव करने वाले आरोपियों के घरों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है. मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत ही एक्शन में आ गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा छतरपुर कोतवाली में हुई यह घटना प्रदेश के लोगों के लिए काफी दुर्भाग्यपूर्ण है मध्य प्रदेश पूरे देश के लिए शांति का प्रतीक है. और अगर कोई भी व्यक्ति कानून को इस तरह से हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी प्रदेश की शांति को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.