अमरपाटन के ग्राम सुआ मे पकड़ाई अफीम की खेती मे पकड़ाए आरोपी को भेजा गया जेल

Maihar Crime News: मैहर में पकड़ी गई अफीम की खेती, किसान ने प्याज की फसल के बीच उगाई थी अफीम। 

 
nnnn

Maihar Crime News: मैहर जिले के अमरपाटन में अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. राजस्व विभाग अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुआ गांव में एक किसान परिवार अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहा था. जिसे जब्त कर मामले की विवेचना की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसान के द्वारा प्याज की फसल के साथ ही अफीम के पौधे लगाए गए थे. जब्त अफीम का वजन लगभग 1 क्विंटल 63 किलो के आसपास है. तहसीलदार आरडी साकेत ने बताया कि ''सुआ गांव में अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है. इसके संबंध में सक्षम अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने पर वास्तविकता का पता चला और मौके से अफीम के हरे पौधे जब्त किए गए हैं
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक मैहर, सुधीर अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मुकेश कुमार वैश्य के मार्गदर्शन में एसडीओपी  मैहर एस. के. सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमरपाटन 
आदित्य कुमार सेन अवैध मादक पदार्थ में नकेल कसने के अनुक्रम मे थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुआ में प्याज के खेत में उगाई गयी अफीम की फसल का किया गया खुलासा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 11/03/24 को मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी मैहर एस.के. सिंह के द्वारा थाना प्रभारी अमरपाटन आदित्य सेन एवं हमराही पुलिस स्टाफ तथा तहसीलदार साकेत एवं उनके पटवारी स्टाफ के साथ ग्राम सुआ में रामकिशोर पटेल पिता कमला पटेल उम्र 59 वर्ष निवासी सुआ के प्याज खेत में रेड कार्यवाही कर प्याज के बीच में 16 क्यारियों में लगे छोटे बड़े हरे रंग के
5052 अफीम के पौधों को स्टाफ की मदद से उखड़वा कर जड़युक्त, मिट्टीयुक्त जप्त किया गया जिसका
वजन कराने पर 163

Tags