फ़ूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा के भ्रस्टाचार की अपर कलेक्टर रीवा द्वारा जांच शुरू
गरीबो के राशन में सेल्समैनो से साठगांठ कर डांका डालने का लगा आरोप
Fri, 11 Jul 2025

रीवा ज़िले के त्योंथर तहसील और जवा मे पदस्थ फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा के विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर रीवा की अध्यक्षता मे जांच हुई शुरू की गई है जिन पर शिकायत है गरीबों के मिलने वाले राशन पर सेल्समैनो से सांठगांठ कर अनियमितता करते हुए अपने चहेतों सेल्समैनों के स्टॉक को घटाने- बढ़ाने का एवं उन्हें लाभ पहुचाने सहित अन्य 6 बिंदुओं की जांच होगी।
जिसके लिए जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों से 7 दिवस मे जाबाव मांगा है।
ये वही फ़ूड इंस्पेक्टर है जो द्वेष भावना से प्रेरित होकर परसिया सहित कई ग्राम पंचायतों में पदस्थ प्रभारी सहायक प्रबंधको के खिलाफ गलत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर परेशान किया गया है जिस पर एसडीएम त्योंथर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आरोप है कि सभी जांच सही पाए जाने के बाद भी नजराना नही देने से फ़ूड इंस्पेक्टर नाराज हो गए थे और गलत प्रतिवेदन एसडीएम त्योंथर के पास प्रस्तुत किया गया था। इसी तरह से इनके खिलाफ कई आरोप लग चुके है। फिर भी