पकरिया में तीन दिवसीय फुटबॉल लीग: एडीजीपी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों से कहा- फुटबॉल के नन्‍हें खिलाड़ी, नन्‍हीं चींटी से प्रेरणा लें

शहडोल बीते दिन जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पकरिया में तीन दिवसीय रिलायंस जूनियर फुटबाॅल लीग मैच का शुभारंभ हुआ।
 
rrr

Shahdol MP News: जहां मुख्यातिथि के तौर पर जोन के एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर मौजूद रहे। इस दौरान पहला लीग मैच जरवाही माध्यमिक स्कूल व धनगवां स्कूल की बालिकाओं के मध्य हुआ। जिसमें जरवाही की टीम दो गोल दाग कर विजयी रही। वहीं दूसरे मैच में धनगवां (बालक), तीसरे मैच में- धुरवार (बालिका), चौथे में- हर्री (बालक), पांचवें में- जल्दीटोला, पकरिया (बालिका) और छठवें मैच में- सेमरा विद्यालय के बालक शानदार खेल प्रदर्शित करते हुये विजयी रहे।

इस अवसर पर एडीजीपी ने ग्रामीण अंचल के बच्‍चों को फुटबॉल खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नन्‍हीं चींटी से प्रेरणा लेने का आग्रह किया और सोहन लाल द्विवेदी की ‘’लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती’’ कविता सुनाई। उन्‍होंने अपना उत्‍साहवर्धक उद्बोधन मंच से न देकर मैदान में बच्‍चों के बीच पहुंचकर दिया। इस दौरान गोस्वामी तुलसीदास जी रचित सुप्रसिद्ध रामचरितमानस के लंकाकांड में भगवान श्रीराम द्वारा रावण के साथ अंतिम निर्णायक युद्ध में विजय रथ की परिभाषा बताई, जिसमें 12 आदर्श गुण अंतर्निहित हैं।

उन्होंने, मैदान में उपस्थित बच्‍चों को अपने व्‍यक्तित्‍व एवं कृतित्‍व में प्रगतिशीलता लाने के लिए विजय रथ के 12 आदर्श गुणों की कसौटी को ध्‍यान में रखने की बात कही। इस प्रकार, बच्‍चे फुटबाल के उत्‍कृष्‍ट खिलाड़ी बन सकेंगे। क्‍योंकि, उनके अंदर शौर्य, धैर्य, विवेक, शील, समता आदि जैसे गुणों का विकास होगा। इसके साथ ही उन्होंने भारत रत्‍न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की कविता भी बच्चों को सुनाई। एडीजीपी ने संभाग के पूर्व कमिश्‍नर राजीव शर्मा (संभाग में फुटबॉल क्रांति के जनक) का स्‍मरण कर उनके फुटबॉल खेल के प्रोत्‍साहन में योगदान की प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर रिलायंस सीबीएम प्रोजेक्ट साइड हेड राजेश वर्मा, डीएवी प्राचार्य एस के श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, सहायक संचालक खेल एनआईएस कोच रईस खान, साइट लाइजन हैड बिजित झा, राजीव श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत पकरिया के पूर्व उपसरपंच दीपक चौधरी, सिक्योरिटी हेड अरुण शर्मा, राजेन्द्र चौहान, अजीत सिंह विशिष्ट अतिथि एवं आर के सिंह, कुंवरबली सिंह, वीरेंद्र प्रजापति, अश्वनी शर्मा, राजकुमार डोलिया, अभिलाष तिवारी, प्रियंका राय, अपूर्वा टोप्पो आदि अतिथि मौजूद उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ समीम खान ने किया। रेफरी की भूमिका कोच यशोदा सिंह, राहुल पटेल, सीताराम सहीस, जसराम साहू, आशीष साहू, स्कोरर सीता लोधी रहे। वहीं, अतिरिक्त कोच राजू बैगा, संग्राम सिंह, रेनू केवट, दुर्गेश तिवारी, अक्षत द्विवेदी एवं शंकर दाहिया ने अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया।

Tags