ANUPPUR में करंट से हाथी बच्चे की मौत: पीएम बाद पूरे सम्मान एवं विधि-विधान से किया गया अंतिम संस्कार, आरोपी गिरफ्तार हो पहुंचा सलाखों के पीछे

ANUPPUR MP NEWS: बीते गुरुवार जिले के वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के बाधामूडा मोहल्ला में करंट लगने से एक नर हाथी बच्चे की मौत हो गई।
 
SSS

ANUPPUR MP NEWS: विनय शुक्ला, अनूपपुर। जानकारी के अनुसार, एक ग्रामीण ने अपने बाड़ी में लगे सब्जी एवं अन्य फसलों को बचाने के लिए तार में करंट दौड़ा रखा था। जिसकी जद में हाथी का बच्चा आ गया। बताया गया है, उक्त स्थल दो हाथी विचरण कर रहे थे। मृत हाथी की उम्र लगभग 18 वर्ष बताई गई है।

वहीं दूसरी ओर मामले में करंट फैलाने के आरोपी लालजी पिता हरदीन कोल को वन विभाग ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।‌ आरोपी के पास से करंट फैलाने में उपयोग किए गए तार, खूंटे एवं अन्य सामग्री भी अधिकारियों ने बरामद किया है। वनविभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार, आरोपी के विरुद्ध वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

वन मंडलाधिकारी एसके प्रजापति, एसडीएम दीपशिखा भगत, एसडीओ वन प्रदीप कुमार खत्री, तहसीलदार जीएस शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं मुकुंदपुर पार्क रीवा और अनूपपुर एवं जैतहरी के वेटनरी डॉक्टरों की टीम ने लगभग 6 घंटे तक शव परीक्षण किया। बताया गया है कि, मृत हाथी के विभिन्न अंगों को प्रायोगिक परीक्षण करने के लिए संग्रहित कर रखा गया है।

जिसके बाद जेसीबी के माध्यम से बड़ा आकार का गड्ढा खुदवाकर सुरक्षित स्थान में फूल-माला पहनाकर पूरे विधि-विधान एवं सम्मानपूर्वक, वनविभाग एवं प्रशासनिक, अधिकारियों-कर्मचारियों, डॉक्टर टीम एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, प्रतिनिधि, वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल की उपस्थिति में मृत हाथी को दफनाया गया। 

जानकारी यह भी आई है कि, बड़ा नर हाथी जो उक्त करंट हादसे के शिकार हुए छोटे हाथी के साथ मौके पर मौजूद रहा, शोकाकुल अवस्था में अकेले ही गुरुवार एवं शुक्रवार की रात आसपास लगे क्षेत्र के जंगल में विचरण करते हुए अनेकों बार तेजी से चिघाड़ते हुए ग्रामीणों को दौड़ाता रहा है। इस बीच हाथी गस्ती में लगे वन कर्मचारियों को भी भागकर हाथी से अपनी जान बचाना पड़ा। घटना को गंभीरता से लेते हुए हाथियों पर निगरानी के साथ ही ग्रामीणों को समझाईश दी गई है।

Tags