MP Assembly Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद MP में अलर्ट, विधानसभा सत्र में सख्त रहेगी सिक्योरिटी

 
MP Assembly Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक के बाद MP में अलर्ट, विधानसभा सत्र में सख्त रहेगी सिक्योरिटी

Alert in MP Assembly Winter Session: 18 दिसंबर से MP विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली है. उससे पहले ही सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है. जानिए सिक्योरिटी में क्या बदलाव हुए हैं-

Madhya Pradesh Assembly Security: 13 दिसंबर 2022 को संसद में कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. इस घटना को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों में मध्य प्रदेश विधानसभा में होने वाले शीतकालीन सत्र के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा इंतजाम को और सख्त किया गया है. इसके तहत आगामी सत्र में विधायक की अनुशंसा पर एक ही व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा.

मध्य प्रदेश विधानसभा में सख्त हुई सुरक्षा

संसद में हुई घटना के बाद विधानसभा में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आगामी एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है.एक विधायक की अनुशंसा पर एक ही व्यक्ति को विधानसभा में प्रवेश मिलेगा.कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर एंट्री मिलेगी. विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को अपना परिचय पत्र लाना अनिवार्य है.

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो रहा है. विधानसभा के पहले सत्र में विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. इस क्षण का गवाह बनने के लिए विधायकों की परिजन आना चाहेंगे. ऐसे में तय किया गया है कि दर्शक दीर्घा में एक विधायक के अनुशंसा पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही दर्शक दीर्घा के लिए प्रवेश दिया जाएगा. मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. चार दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. इस सत्र के लिए अब तक 210 विधायकों ने पंजीयन करा लिया है.

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक

13 दिसंबर 2023 को संसद की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. शून्यकाल में जिस वक्त BJP सांसद खरगेन मुर्मू बोल रहे थे उसी दौरान एक युवक कूद गया. वह पहले बैरियर से लटका और फिर सदन के अंदर छलांग लगा दी. उस युवक के पीछे-पीछे दूसरा युवक भी कूद गया. युवकों को कूदते देख संसद में अफरा-तफरी मच गई. युवकों ने सदन में कलर गैस भी स्प्रे की. कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसी बीच संसद के सुरक्षाकर्मी आ गए और दोनों को हिरासत में ले लिया था.

Tags