रीवा, सतना, भोपाल, इंदौर सहित एमपी के 49 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, फटाफट से चेक करें अपने जिले का नाम

MP Mausam Ki Jankaari, Weather Alert: एमपी के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर; नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

 
MP Weather Alert

MP Mausam Ki Jankaari, Weather Alert: एमपी के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर; नर्मदापुरम, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

ऐसा रहा मौसम / MP Mausam Ki Jankaari

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार अधिकतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में गरज-चमक/तेज़ हवाएं चलीं।


सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियो की जानकारी भी साझा की है, जिसके अनुसार 

  • मानसून ट्फ माध्य समुद्र तल पर वर्तमान में अब श्रीगंगानगर, नारनौल, चुर्क, जमशेदपुर, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है।
  • पूर्वोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।
  • एक ट्रफ पूर्वोत्तर राजस्थान से होकर दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगयीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। 
  • दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान एवं संलग्न राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
  • गुजरात के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है।
  • पश्चिमी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण माध्य समुद्र तल से 1.5 और 4.5 किमी की ऊंचाई के मध्य सक्रिय है।
  • रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक ट्रफ माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई तक विस्तृत है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिड, सिंगरौली, सीथी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढूर्णा जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।