MP में आज बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

MP Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक जारी है. लगातार तापामन में हो रही गिरावट के बीच आज 13 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावाना है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो आजछत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-
MP में आज घने कोहरे का अलर्ट
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक भिंड, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, हरदा, बड़वानी, रायसेन, विदिशा, नर्मदापुरम और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
MP में हल्की बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बादल छाने और हल्की बारिश-बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के साथ कोहरे के आसार बने हुए हैं. अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं.