MP में दो बड़े हादसे गैस सिलेंडर भरा ट्रक पलटा लगी भीषण आग, केमिकल भरा टैंकर पलटा ड्राइवर की मौत
एमपी में पहला हादसा ग्राम महुडा में हुआ करीबन 11:30 हाइड्रोजन गैस के सिलेंडर से भरा ट्रक सड़क के किनारे पलट गया हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है ट्रक परखने से उसमें आग लग गई आग लगने की वजह से ट्रक में भरे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे, आवाज सुन घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे किसान लोग डर गए दूर तक धोने का गुब्बारा भी उठा लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने की आवाज करीब 5 मीटर दूर तक सुनाई दे रही थी वही पेटलावद एसडीओपी सोनू डाबर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर से भरे ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने जैसे-तैसे कर तुरंत निकाल लिया वह गंभीर रूप से घायल है जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से रतलाम रेफर कर दिया गया है।
गैस सिलेंडर फटने से लगी ट्रक में आग
पेटलावद एसडीओपी ने बताया कि ट्रक में आग लगने की वजह से स्टेट हाईवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है वहीं घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर ही लोगों को रोक दिया गया था ताकि किसी को हानि ना पहुंचे, ट्रक के पलटने की वजह से उसमें भरे सिलेंडर आसपास बिखर गए जिसकी वजह से 45 सिलेंडरों में आग लग गई और धीरे-धीरे करके सभी सिलेंडरों में आग पकड़ने लगा और वह फटने लगे घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, वहीं हादसे के बाद पुलिस आसपास के गांव व ढाबे पर मौजूद सभी लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गई साथ ही मार्ग पर मौजूद छोटी गाड़ियों को भी जैसे तैसे करके वहां से निकाला।
दूसरा बड़ा हादसा थांदला बदनावर रोड पर केमिकल टैंकर फटने से हुआ ड्राइवर की मौत हो गई।
एक हादसा टला नहीं तब तक उसी स्टेट हाईवे पर थांदला बदनावर पर दूसरा बड़ा हादसा करीब 12:00 बजे सारंगी पुलिस चौकी से करीब 2 किलोमीटर दूर पत्थर पड़ा में हो गया, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को निकालने की कोशिश की लेकिन वह नहीं निकाल पाए बाद मुझे जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया, इस मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया कि चालक पर्वत सिंह पिता मांगीलाल नी माता की मौत हो गई जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोई हादसे में टैंकर का क्लीनर भी घायल हुआ है हालांकि उसका इलाज चल रहा है पुलिस की टीम ने हाइवे से टैंकर को साइड में कर आवागमन को फिर से शुरू किया।