अमलाई पुलिस की कार्रवाई: चोरी के दो मामलों में तीन चोर गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

शहडोल में 17 व 22 जनवरी को थाना में हुई थी रिपोर्ट दर्ज, माल बरामद.
 
Shahdol

विनय शुक्ला, शहडोल। अमलाई पुलिस ने चोरी के दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार लगभग 1 लाख रुपए की चोरी गए समान इनके अभिरक्षा से मिला है। इसी माह की 17 व 22 जनवरी को दो अलग-अलग चोरी की वारदातों की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी।

इन्होने लिखाई थी रपट

अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दफाई नंंबर 2 (धनपुरी नंबर 3) निवासी कुनीता सूर्यवंशी पति खुसराम सूर्यवंशी ने 17 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मेरे घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों ने एलईडी टीव्ही, हीरो होण्डा मोटर सायकिल (एमपी 18 एमई1328) एवं अलमारी में रखे नगद रकम 3,30,000 रूपये सहित सोना-चांदी के सामान चुरा ले गए हैं। इसी प्रकार 22 जनवरी को हरी बाई पति के के सिंह, निवासी वार्ड नं. 14, उसलापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, अज्ञात व्यक्तियो ने ताला तोड़ कर घर के अंदर से एलईडी टीव्ही, गैस सिलेण्डर, ट्रॉली बैग, प्रेस, टूल्लू पंप एवं अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गये है।

संदेहियों ने पूछताछ में कबूला चोरी

दोनो ही चोरियों की सूचना मिलने पर थाना अमलाई में धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की शुरू की गई। टीम गठित कर इस में पड़ताल शुरू हुई तो, इन तीनों चोरों क्रमशः अंकित चौहान पिता रविशंकर चौहान (21 वर्ष), निवासी छोटी अमलाई व सुमित लोनिया पिता सुनील लोनिया (19 वर्ष) निवासी दफाई नंबर 2 सहित एक नाबालिग का सुराग पुलिस के हाथ लगा। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर इन चोरों ने चोरी की घटना अंजाम देना स्वीकार कर लिया। कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में, उनि. महेन्द्र शुक्ला, सउनि. करतार सिंह, प्रआर. जयवेन्द्र सिंह, गणेश पाण्डेय, आर. नारेन्द्र, जोतेन्द्र की भूमिका रही।

Tags