अमलाई पुलिस की कार्रवाई: 80 क्विंटल अवैध कोयला जप्त, जंगल में अवैध रूप से छिपाकर रखे होने की मिली थी सूचना

अमलाई पुलिस ने जंगल में छुपाकर रखे गए कोयले के एक बड़े जखीरा को जप्त किया है।
 
qqq

शहडोल बीते शनिवार मुखबिर सूचना पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्रांतर्गत रामपुर के जंगल में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कोयला संग्रहण किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना पुलिस एवं राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम वहां पहुंची।

जंगल में सर्चिग के दौरान वहां बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखा हुआ कोयला मिला। पकड़े गए कोयले का वजन 80 क्विंटल बताया गया है।जिसकी कीमती 1 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। यह बात भी सामने आई है कि, संभवतः यह कोयला अवैध तरीके से कहीं बाहर जाने वाला था। फिलहाल, उक्त कोयला यहां इतनी मात्रा में किसने रखवाया है, यह पता नहीं चल सका है। 

इसके साथ ही यह कोयला कहां से और कैसे यहां लाया गया है एवं कहां जाने वाला था, यह भी जांच का विषय है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी जे पी शर्मा के नेतृत्व में की गई। जिसमें प्रधान आरक्षक शिवहरे सिंह, आरक्षक कृष्णानन्द यादव, कोमल प्रसाद, आत्माराम एवं अन्य की भूमिका रही।

Tags