ANUPPUR नपा कोतमा का मामला: विभिन्न मुद्दों को लेकर शिवसेना ने रखी मांग, सीईओ को दिया अल्टिमेटम- 15 दिनों में नहीं हुआ निराकरण तो होगा आंदोलन

अनूपपुर शिवसेना शहडोल संभाग अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोतमा को 9 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
 
rr

ANUPPUR MP News: जिसमें उन्होंने नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 11 गोविंदा/कदम टोला का उल्लेख करते हुए कहा है कि, यह ही एक मात्र ऐसा वार्ड है, जो आज भी विकास से कोसों दूर है। इसके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता है। जिससे उक्त मोहल्ले के लोगो को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

गोविंदा गांव से एमएम कॉलेज तक एवं कदम टोला में गणेश प्रसाद के घर के पास से बृजभान सिंह के घर तक आरसीसी रोड न होने से राहगीरों को धूल डस्ट का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय कच्ची सड़क होने के कारण घुटने बराबर पानी का जमाव बना रहता है। सड़क निर्माण जरूरी है। कोतमा भालूमाड़ा मुख्यमार्ग पेट्रोल टंकी के पास पुलिया न होने के कारण काफी हद तक पानी का जमाव हो जाता है। श्यामबाबू सोनकर के घर के सामने भी बनी पुलिया छतिग्रस्त हो चुकी है। नए पुल निर्माण की आवश्यकता है।

कदम टोला मोहल्ले में चेतराम के घर पास से बृजभान सिंह के घर तक नाली न होने के कारण बारिश में गंदा पानी रहवासियों के घर के भीतर घुसता है और पानी का जमाव होने के कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नाली निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। यहां सप्ताह के एक दिन ही कचरा गाड़ी आती है। जिससे कचरे का जमाव रहता है और विभिन्न बीमारियां फैलने का डर बना रहता है। रोजाना कचरा गाड़ी भेजने की आवश्यकता है।

पीएम आवास योजना तहत वार्ड में कई लोगों ने आवास निर्माण तो करा लिया है। लेकिन, तीसरी किस्त जारी न होने के कारण उनका आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। तीसरी किस्त उपलब्ध कराने की मांग है। मोहल्ले में कभी न तो आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य हुआ है और न ही संस्कृति पंडाल का निर्माण हुआ। एक आंगनबाड़ी भवन है, वह भी किराए पर संचालित है। आंगनबाड़ी भवन एवं पंडाल बनवाए जाने की मांग है।

यह भी उल्लेख है कि, कुछ वर्षो पहले धार्मिक स्थल ठाकुर बाबा धाम में आधा अधूरा बाउंड्रीवॉल निर्माण नगर पालिका की तरफ से करवाया गया था। जो आज भी आधा अधूरा है। सभी वार्डो में अलाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन, यहां कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। पिछले लगभग साल भर से कदम टोला में पानी की पाइपलाइन जगह जगह से फूटी हुई है। शिकायत मौखिक एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई। लेकिन, नगरपालिका ने इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया।

उक्त सभी मांगों को लेकर शिवसेना ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से जल्द से जल्द सभी विषयों के निराकरण की मांग की है। साथ ही यह भी चेताया है कि, यदि अगर 15 दिनों के भीतर उक्त सभी मांगे पूरी नहीं की जाती हैं। तो सोलहवें दिन शिवसेना कोतमा कदम टोला में कोतमा भालूमाड़ा के मुख्य मार्ग पर अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कोतमा नगर पालिका की होगी।


इनका कहना है

मैं अभी परिषद की मीटिंग में हूं आपकी आवाज नहीं आ रही है।

प्रदीप झरिया
सीईओ, कोतमा।

Tags