CM शिवराज का अनूपपुर में रोड शो: कहीं हुआ भव्‍य स्‍वागत, तो कहीं काली झंड़ी दिखाकर हुआ विरोध

 
CM शिवराज का अनूपपुर में रोड शो: कहीं हुआ भव्‍य स्‍वागत, तो कहीं काली झंड़ी दिखाकर हुआ विरोध

CM Shivraj In Anuppur: रोड़ शो को लेकर काफी संख्या में लोगों की देखने मिली। घंटों तक चले रोड़ शो में मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया।रोड शो के बीच जिले के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग लोक नृत्‍यों की प्रस्तुति देकर मुख्‍यमंत्री शिवराज का स्‍वागत किया। इस अवसर पर ग्राम परसवाह एवं पिपरहा के गुदुम्‍ब नृतक दलों ने बांसुरी की सुमधुर ध्‍वनि व मादर की ताल पर रंगारंग नृत्‍य प्रस्‍तु‍ति दी।

इन्होंने किया स्वागत

कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री को ब्राम्‍हण समाज ने भगवान परशुराम का छायाचित्र देकर अभिनंदन किया। भारत विकास परिषद, पीआरटी महाविद्यालय, पनिका समाज, महिला संगठन ने विज्ञान पुस्तिका देकर, राठौर समाज ने कमल का फूल देकर, पत्रकारों ने भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट कर स्‍वागत किया। इसी प्रकार कोल समाज, अधिवक्‍ता संघ, कुरमी, क्षत्रिय, पटेल समाज, कोटवार संघ ने साल श्रीफल देकर एवं गौ-सेवक संघ, जिला जन स्‍वास्‍थ्‍य रक्षक, दवा विक्रेता संघ, रोगी कल्‍याण कर्मचारी संघ, कर्मचारी संघ, आजीविका मिशन, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक संघ, मेकल क्‍लब, विप्र समाज, ताम्रकार समाज, राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, लाडली भांजी, सर्व जन सुखाय, सामाजिक संस्‍था, केशरवानी वैश्‍य समाज, नवाकुंर संस्‍था, शुभम संस्‍था, सोनी समाज, अतिथि शिक्षक संघ, कोविड-19 संघ, मेहरा समाज, निशात वंशीय समाज, केवट समाज व ऑगनवाडी कार्यकर्ता संघ ने पुष्‍पहार एवं पुष्‍पगुच्‍छ देकर स्‍वागत किया।

इधर कांग्रेस ने दिखाया काला झंडा

दूसरी ओर मुख्यमंत्री के जिला आगमन पर कांग्रेसियों के ने काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। विरोध जताने वाले करीब दर्जन भर कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और चचाई थाना में बिठा लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि, हम निरंतर अन्याय, अत्याचार, का विरोध करते रहेंगे। आरोप लगाया कि, शिवराज के राज में लगातार घोटाले हो रहे हैं। महिलाओं और आदिवासियों के साथ अत्याचार, पटवारी घोटाला आदि कारनामों के विरोध में लगातार विरोध जारी रहेगा।

Tags