अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता के लिए 25 मार्च तक आवेदन करें

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये MPTAASC पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता नवीन एवं नवीनीकरण योजनांतर्गत विद्यार्थियों द्वारा शत प्रतिशत आवेदन नहीं कर पाने के कारण अब 25 मार्च 2024 तक के लिये आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है।
 
scholarship

जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी दी कि योजनांतर्गत विद्यार्थियों द्वारा शत प्रतिशत आवेदन नहीं कर पाने के कारण विभाग द्वारा MPTAASC पोर्टल पर 25 मार्च तक आवेदन कर सकतें है। विभाग ने कहा कि सभी संस्थायें यह सुनिश्चित करें कि उनकी संस्था में अध्ययनरत कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से वंचित न रहे। निर्धारित तिथि तक सभी पात्र विद्यार्थियों से एप्लाई कराना सुनिश्चित करें।

यदि निर्धारित समय-सीमा के बाद कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से छूट जाता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित संस्था, विद्यार्थी की होगी जिन संस्थाओं द्वारा समय-सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाएगी उन सभी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाकर कार्यवाही की जाएगी।

Tags