Army recruitment in Bhopal: नौकरी ढूंढ रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भोपाल में होगी सेना की बंपर भर्ती
Army recruitment in Bhopal: भोपाल में रोजगार का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए यह काफी बड़ी खुशखबरी है प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय सेना के लिए भर्ती की जा रही है यह भर्ती भोपाल के मोतीलाल नेहरू पुलिस स्टेडियम में की जाएगी मध्य प्रदेश के 15 जिलों के युवा इस भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
22 से 30 अगस्त तक होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में भारतीय सेना के कई पदों पर भर्ती होने वाली है सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त से 27 अगस्त तक अग्नि वीर ऑफिस सहायक , अग्निवीर जनरल ड्यूटी और अग्नि वीर ट्रेड्समैन भर्ती का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद 29 अगस्त को सिपाही तकनीकी और सिपाही फार्मा की भर्ती की जाएगी।
इसी साल अप्रैल माह में भारतीय सेना के द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी किया गया था इस ऑनलाइन परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी पास हुए हैं वे अभ्यर्थी फिजिकल में भाग ले पाएंगे।
इस भर्ती में पास होने वाले अभ्यर्थी को सीधे भारतीय सेवा में प्रवेश मिल जाएगा इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लेकर आना भी जरूरी है और साथ ही वो नंबर जो अभ्यर्थी के आधार कार्ड से लिंक हो इस भर्ती प्रक्रिया में 15 जिलों के युवा भाग ले सकते हैं इन 15 जिलों में विदिशा, सीहोर ,दमोह ,नरसिंहपुर ,छिंदवड़ा ,हरदा , पन्ना ,बैतूल , समेत और भी कई जिले शामिल हैं।