युवतियों की फर्जी प्रोफाइल से वीडियो और तस्वीरें वायरल कर ठगी का प्रयास
साइबर फ्रॉड से लोग पहले ही परेशान हैं। अब साइबर बुलिंग से युवतियां, महिलाएं और छात्राएं परेशान हैं। आपराधिक मानसिकता के लोग महिलाओं और युवतियों की फोटो और वीडियो के जरिए जहां उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। वहीं उनकी आइडी के जरिए लोगों से ठगी भी कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें यह बात सामने आई कि सोशल मीडिया पर आरोपी युवतियों और छात्राओं को टारगेट कर रहे हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर युवतियों के नाम 'से फर्जी प्रोफाइल बनाकर उन्हें धमकाते हैं। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जब-जब युवतियां किसी युवक के साथ जुड़े रिश्ते से दूर होना चाहती हैं, तो युवक उनकी तस्वीरों को वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते हैं। ब्लैकमेल भी किया जाता है। ये मामले तब सामने आते हैं जब युवतियों की शादी कहीं और तय हो जाती है।
ठगी का भी धंधा
आरोपी युवतियों-महिलाओं की फेक आइडी बनाकर उनकी तस्वीरों का उपयोग कर रुपए ऐंठते हैं। पूर्व में कई ऐसी शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंची हैं, जिनमें तस्वीर किसी और की थी और ठगी करने वाला कोई दूसरा था। अकाउंट हैक कर रहे बता दें कि कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें मोबाइल यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉ का उपयोग करते समय सावधानी बरखना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लॉक कर सिक्योरिटी फीचर्स ऑन रखना चाहिए। फेक प्रोफाइल बनाने आदि की जानकारी तुरंत पुलिस को देना चाहिए
इनका रखें ध्यान
* प्रोफाइल हमेशा लॉक रखें।
* अननोन फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
* कोई फर्जी प्रोफाइल बनाता है, तो
पुलिस को जानकारी दें।
* अधिक से अधिक लोगों से फाइल को रिपोर्ट करवाएं।