MP के बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी हुए निलंबित, जानिए पूरा मामला

 
MP के बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी हुए निलंबित, जानिए पूरा मामला

Balaghat MP News: बालाघाट में इससे पहले चुनाव आयोग ने इसे गलत मानते हुए डाक मतदान के प्रभारी अधिकारी हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबित कर दिया था. प्रक्रियात्मक त्रुटि. अब जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जबलपुर कमिश्नर के आदेश के पालन में गिरीश कुमार मिश्रा ने बालाघाट अनुविभागीय अधिकारी एवं विधानसभा क्रमांक-111 रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल सोनी को नियुक्त किया है.

निलंबन संबंधी आदेश मंगलवार रात जारी किया गया

निलंबन संबंधी आदेश मंगलवार रात जारी किया गया. कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट का एक अन्य प्रकरण एवं उनका वर्तमान कार्यभार सौंपा। फिलहाल एसडीएम स्थापना को लेकर प्रशासनिक स्तर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आदेश की एक प्रति सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित की गई है।

पोस्टल वोटिंग मामले में दो दिन में दूसरा निलंबन

गौरतलब है कि स्ट्रांग रूम में कथित तौर पर डाक मतों की गिनती के बाद जिलाधिकारी सहित मतदान दल संदेह के घेरे में आ गये थे. कांग्रेस इस मुद्दे पर हमलावर रहती है. प्रदेश से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस का आरोप है कि पोस्टल वोटों की गिनती गलत तरीके से की जा रही है.

एक प्रक्रिया त्रुटि की सूचना दी गई है

चुनाव आयोग ने पोस्टल वोटों की गिनती जैसी बातों को खारिज कर दिया और कहा कि इसमें प्रक्रियात्मक त्रुटि है. मामला सामने आने के पहले ही दिन शाम को चुनाव आयोग ने लालबर्रा तहसीलदार और डाक मतदान अधिकारी हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबित कर दिया. अब जबलपुर कमिश्नर के आदेश के बाद जिला कलेक्टर ने बालाघाट एसडीएम की नियुक्ति कर दी है.।

Tags