रक्षाबंधन से पहले ‘लाड़ली बहनों’ को मिलेंगे अतिरिक्त 250 रुपये, भाई दूज से हर माह 1500, सीएम मोहन यादव की घोषणा

मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले की नलवा ग्राम पंचायत में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रदेश की बहनों को बड़ा उपहार दिया। 
 
MP Ladli Behna Yojana
 मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले की नलवा ग्राम पंचायत में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रदेश की बहनों को बड़ा उपहार दिया। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपये (कुल 1543 करोड़ 16 लाख रुपये) अंतरित किए। साथ ही यह घोषणा की कि रक्षाबंधन से पहले बहनों के खातों में अलग से 250 रुपये और जमा कराए जाएंगे। भाई दूज से प्रत्येक माह बहनों को 1500-1500 रुपये की राशि नियमित रूप से अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बहनों के स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वो जमाना चला गया जब बहनें चूल्हा फूंकती थीं और धुएं से आंखें और फेफड़े खराब होते थे। आज हमारी बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए भी मदद मिल रही है। इसी क्रम में उन्होंने 30 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफलिंग के लिए 46 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि अंतरित की।
ग्रामीण आधारभूत सुविधाओं की बात करते हुए कहा कि अब प्रदेश का कोई भी गांव सड़क से अछूता नहीं रहेगा। हर मजरे और टोले तक पक्की सड़क पहुंचाई जाएगी। मालूम हो कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को की थी, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें निर्णय लेने में भागीदारी देना है।

Tags