बैतूल:11 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले को लेकर क्षेत्र में भड़का तनाव
मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार की रात एक क्षेत्र में तनाव भड़क गया । आक्रोशित लोगों ने एक कार में आग लगा दी । नाबालिग लड़की के साथ दुराचार के मामले में तनाव पैदा हो गया । फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोग आक्रोशित हो गए और तनाव इतना बढ़ गया कि आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में लोगों ने आग लगा दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर माहौल को शांत करने की कोशिश की ।
बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम कुछ लोग एक नाबालिक लड़की को कोतवाली थाना क्षेत्र लेकर पहुंचे । उनकी शिकायत थी कि । एक 11 साल की नाबालिग के साथ आटा चक्की चलाने वाले रमेश गुलहाने ने दुराचार किया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की ।
पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी। घटना को लेकर कुछ उपद्रवियों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी उसकी कार मेंआग लगा दी जिसे तत्काल बुझा दिया गया । क्षेत्र में तनाव पैदा होने और उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया । घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया । देर रात तक पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद था ।इस दौरान कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया ।
घटना को लेकर बैतूल एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है एक अधेड़ व्यक्ति ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना की है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है । इस बात को लेकर यहां कुछ युवकों में आक्रोश था उनको समझाइस दी, लेकिन आक्रोश बढ़ने पर हल्का बल प्रयोग कर उनको तितर-बितर किया गया ।जिले का पूरा बल इकट्ठा कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में पार्टी भी रवाना हो गई है । स्थिति अभी सामान है कार जलाने का प्रयास किया गया उसको तत्काल बुझा लिया गया । जो उपद्रवी हैं उनकी पहचान कर ली गई है और उनको हिरासत में लेने लिए जाने की कार्रवाई की जा रही है।