Betul Crime News: बैतूल के सारणी में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपि का मकान ढहाया

Betul News: ऐसा ही एक मामला बैतूल जिले सारणी थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है, जहा सोमवार की शाम आदिवासी समाज की एक आठ साल की बच्ची का रेप 29 वर्षीय नाजिर अंसारी ने किया, जिसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ कर जिला न्यायलय तक पैदल ले गई। मंगलवार को न्यायालय ने सुनवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए घर को ढहा दिया गया।
सारणी के एसडीओपी रोशन जैन ने कहा कि अभी आरोपित के खिलाफ चांच की जा रहा है कि इसके खिलाफ पहले से ही कोई अपराध तो दर्ज नहीं है, इसी बात को लेकर अभी पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दरिंदा आरोपित नाजिर खान सोमवार शाम बच्ची को चाकलेट देने के लालच देकर उसे अपने घर ले गया और उसका रेप किया।
पीड़ित बच्ची ने परिजनों के दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक घटना के जब पीड़ित बालिका अपने घर पहुंची, तो उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया। जिसके बाद परिजनको ने आरोपित के घर पहुंचकर उसकी पिटाई की, और उसे पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने बताया कि जानकारी के अनुसार आरोपित नाजिर खान की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर डेढ़ साल पूर्व ही घर छोड़कर चली गई थी।
मां के साथ रहता है, आरोपी खान
बता दें कि, आरोपी अपने मां के साथ पाने साथ रहता था। वही घटना के बाद मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे प्रशासन अपने टीम के साथ उसमे घर गई जहा घर से उसकी मां को बाहर कर मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वही राष्ट्रीय हिंदू सेना ने बैतूल के बस स्टैंड चौक के पास आरोपित खान का पुतला बनाकर उसका दहन कर फांसी देने की मांग कर रहा है।