Betul Crime News: शराबी पति ने पत्नी को मारने के लिए बिछाया करंट, चपेट में आई सास, मौके पर मौत
Betul Crime News: ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झगड़िया से सामने आ रहा है, जहा शराबी पति ने पत्नी को मारने के लिए घर के दरवाजे पर तार बिछाकर करंट लगा दिया था। ताकि करंट के चपेट में आने से पत्नी की मौत हो जाए,लेकिन वो करना कुछ और चाहता था लेकिन हो कुछ और गया, पत्नी तो बची लेकिन उसकी सास करंट के चपेट में आई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटाना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा akr पोस्टमार्ड्म ke liye अस्पताल भेज दिया, पीएम के बाद महिला का शव परिजन को शौप मामले की जांच में जुट गई।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने घटाना के आने में बताया कि ग्राम झगड़िया के निवासी अरकिया उईके शराब पीके घर पहुंचा जिसको लेकर उसकी पत्नी रूपा के साथ रविवार शाम विवाद हो गया था। इसी गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को जान से मरने का प्लान किया और गेट पर तार बिछाकर करंट दौड़ा दिया, ताकि उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो जाति लेकिन पत्नी की बजाय उसकी सास सम्मी बाई (55) करंट की चपेट में आ गई, करंट लगते ही मौके पर सास ने दम तोड दिया।
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने पुलिस को बताया कि, युवक शादी के बाद से ही वह ससुराल में रह रहा है। और शराब पीता है जिसको लेकर उसकी पत्नी उससे हमेशा लड़ाई झगड़ा करती थी, और उसकी अपनी बेटी और दामाद के साथ न रह कर एक कमरे में अलग रहती थी, रविवार को दोनो में फिर से विवाद हुआ जिसके बाद पत्नी अपनी मां के पास चली गई थी। और आरोपी भी अपने सास के घर पहुंच गया,