रानी कमलापति स्‍टेशन से खाटूश्याम, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

खाटूश्याम और उत्तर भारत दर्शन के लिए पांच जून को चलाईं जाने वाली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने रानी कमलापति से चलाने का निर्णय लिया है.
 
Train

यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन सहित सीहोर, शुजालपुर, देवास, इंदौर, रतलाम, नागदा, शामगढ़ और कोटा स्टेशन होते हुए गुजरेगी।

आईआरसीटीसी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 10 रात और 11 दिन के इस टूर पैकेज में यात्री जयपुर, खाटूश्यामजी, मथुरा, हरिद्वार, अमृतसर और वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। पैकेज की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर) में बुकिंग कराने पर यात्रियों को 28650 और स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी) के लिए 37500 रुपए चुकाना होंगे। टूर पैकेज में आन बोर्ड और आफ बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, अच्छी बसों से यात्रा, आवास, यात्री बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग आदि की सुविधाएं दी जाएंगी।

Tags