MP के भिंड में लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, DSP से हुई हाथापाई, ₹55000 की रिश्वत लेते नगरपालिका बाबू गिरफ़्तार

 
MP के भिंड में लोकायुक्त पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, DSP से हुई हाथापाई, ₹55000 की रिश्वत लेते नगरपालिका बाबू गिरफ़्तार

Lokayukt Trap: लोकायुक्त की 15 सदस्य वाली टीम ने भिंड नगर पालिका के अंतर्गत नामांतरण शाखा में कार्रवाई करते हुए पदस्थ बाबू को गिरफ्तार किया है।

मध्यप्रदेश में आजकल रिश्वत लेने और देने से संबंधित खबरें चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच शुक्रवार को भिंड नगर पालिका के अंतर्गत नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त की 15 सदस्यों वाली टीम ने 55 हजार का रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू के द्वारा नामांतरण कराए जाने के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की गई थी। फरियादी के काफी कोशिश के बाद वह 55 हजार रुपए में सौदा पक्का हुआ।

लोकायुक्त की टीम के साथ हुई झक्का झूमी

पदस्थ बाबू को जब लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया उसके बाद पदस्थ बाबू लोकायुक्त की टीम के साथ झक्का झूमी करने लगे और लोकायुक्त के अन्य 15 सदस्य टीम के साथ बदतमीजी करने लगे जिसके बाद मामला बिगड़ा हुआ देख कोतवाली थाने को बुलाया गया।

फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस से की थी शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भिंड के रहने वाले विपिन जैन के पुत्र प्रभात जैन जो किला रोड निवासी हैं उन्होंने 3 दिन पहले लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी कि उनके मकान के नामकरण के लिए एक आवेदन किया जाना है जिसको लेकर तैनात क्लर्क अजय राजावत द्वारा एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने फरियादी की बातों को संज्ञान में लेकर नामांतरण शाखा के बाबू कोई कटरा ऐप के माध्यम से रिश्वत लिए जाने का जाल बिछाया जिसके बाद पदस्थ बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

लोकायुक्त की टीम बाहर कर रही थी इशारे का इंतजार

फरियादी द्वारा जब पदस्थ बाबू को 55 हजार रुपए की रिश्वत दी गई उसके बाद ट्रैप के माध्यम से इशारा मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेने वाले कलर को दबोच लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags