MP के हजारो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, राज्यरानी एक्सप्रेस को लेकर UPDATE

Bhopal Damoh Bhopal Rajyarani Express | भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस सागर स्टेशन में होगी शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट 

 
Bhopal Damoh Bhopal Rajyarani Express

Bhopal Damoh Bhopal Rajyarani Express News| मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। आपको बता दें की पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य किया जाना है। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा बताया गया की इसके कारण गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट करने का निर्णय किया गया है। 

आपको बता दें की यह ट्रेन आगामी 25 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट होगी। विस्तृत जानकारी इस प्रकार है। गाड़ी संख्या 22161 भोपाल से चलकर दमोह तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त 2024 से 13 सितम्बर 2024 तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 

तो वहीं इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22162 दमोह से भोपाल तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर प्रस्थान करेगी। यानि यह ट्रेन सागर-दमोह-सागर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।