भोपाल को मिली नई स्पेशल ट्रेन तो वही रीवा-बिलासपुर एक्स्प्रेस को लेकर बड़ा UPDATE

 
भोपाल को मिली नई स्पेशल ट्रेन तो वही रीवा-बिलासपुर एक्स्प्रेस को लेकर बड़ा UPDATE

रेल प्रशासन द्वारा भोपाल में आयोजित इज्तिमा के अवसर पर भोपाल आने- जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01331/01332 वाडी-भोपाल-वाडी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

गाड़ी संख्या 01331 वाडी-भोपाल स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.12.2023 को वाडी जंक्शन स्टेशन से 10.10 बजे प्रस्थान कर, शाहाबाद, कलबुर्गी, सोलापुर, कुर्दुवाडी, दौंड जंक्शन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़ स्टेशन पर ठहराव लेकर, 23.10 बजे भुसावल पहुँचकर, 23.15 बजे भुसावल से प्रस्थान कर, अगले दिन 01.57 बजे खंडवा पहुँचकर, 02.00 बजे खंडवा से प्रस्थान कर, 04.45 बजे इटारसी पहुँचकर, 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.45 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01332 भोपाल-वाडी स्पेशल ट्रेन दिनांक 11.12.2023 को भोपाल स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 01.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 03.20 बजे खंडवा पहुँचकर, 03.23 बजे खंडवा से प्रस्थान कर, 04.55 बजे भुसावल पहुँचकर, 05.00 बजे भुसावल से प्रस्थान कर, मनमाड़, कोपरगाँव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाडी, सोलापुर, कलबुर्गी, शाहापुर स्टेशन पर ठहराव लेकर, 18.00 बजे वाडी जंक्शन स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में शाहाबाद, कलबुर्गी, सोलापुर, कुर्दुवाडी, दौंड जंक्शन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच

रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा- बिलासपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।

शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन बिलासपुर स्टेशन से दिनांक 08.12.2023 को तथा गाड़ी संख्या 18248 रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन रीवा स्टेशन से दिनांक 09.12.2023 को गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।

Tags