भोपाल कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, 5 कर्मचारी हुए निलंबित

Bhopal Collector News: कलेक्टर ने पाँच कर्मचारियों को कार्य पर उपस्थित न होने पर किया निलंबित कलेक्टर आशीष सिंह ने 5 कर्मचारी जिनकी ड्यूटी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में लगाई गई थी, उनके कार्यस्थल पर अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के निर्देश दिए।
इसी के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसके पालन में यातायात पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें अपने वाहनों के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि अनाधिकृत रूप से लिखवा या लगा रखे हैं,के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार नगरीय यातायात पुलिस भोपाल ने बताया कि वाहन स्वामी एवं चालक द्वारा उपरोक्त की गई कार्यवाही अनाधिकृत एवं अवैध है। चुनाव आयोग द्वारा लागू की गई आदर्श आचार संहिता में जारी निर्देशों के पालन हेतु ऐसे वाहन स्वामी/चालक जिनके वाहन के ऊपर हूटर एवं सायरन तथा नम्बर प्लेट पर वाहन के नम्बर के अलावा राजनैतिक चिन्ह या पद नाम आदि लिखवा या लगा रखे थे।
बुधवार को ऐसे हूटर-03,नम्बर प्लेट-56,काली फिल्म-05, सर्च लाईट-02 कुल 66 वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा मोटर यान अधिनियम के प्रावधान के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। नगरीय पुलिस भोपाल का आम जनता से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन कर, यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।