Bhopal University के हजारों छात्रों के लिए बड़ी खबर, Exam Form को लेकर बड़ा UPDATE

Bhopal University Exam Form News; सरकारी कॉलेजों से एग्जाम नहीं दे पाएंगे प्राइवेट स्टूडेंट
 
bhopal university exam form

Bhopal University News In Hindi: राजधानी के सरकारी कॉलेजों की सीटें फुल होने के कारण प्राइवेट शामिल होने वाले विद्यार्थियों के आवेदन पर रोक लगा दी गई है। इधर, बीयू को 12 हजार विद्यार्थियों के फॉर्म मिल चुके हैं। बीयू नियमित के साथ यूजी-पीजी की प्राइवेट परीक्षाएं मार्च में लेगा। अब निजी कॉलेज फॉर्म देने पर जोर लगा रहे हैं। प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म की अंतिम तारीख तक बीयू को जो आवेदन मिले हैं, उसमें 8 हजार यूजी और 4 हजार फॉर्म पीजी में जमा हुए हैं। अंतिम तारीख 30 तक बढाने का प्रस्ताव है।

बीयू ने परीक्षा फॉर्म खोलने का अभी कोई निर्णय नही 

बीयू, यूजी-पीजी की परीक्षाएं मार्च के सप्ताह में लेना शुरू करेगा। यूजी की वार्षिक परीक्षाएं और पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। अभी बीयू ने परीक्षा फॉर्म खोलने पर निर्णय नहीं लिया है। बीयू विद्यार्थियों का नामांकन करा रहा है। नई शिक्षा नीति के आधार पर होंगे पेपरः बीयू, यूजी-पीजी की सभी परीक्षाएं गत वर्ष लागू की गई नई शिक्षा नीति से होंगी। नई शिक्षा नीति में कुछ संशोधन किया गया है। इसके अध्ययन में प्रोफेसर लगे हुए हैं। इसी के हिसाब से परीक्षा के लिए विश्विद्यालय ने तैयारियां भी की हैं