MP में सरकारी स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटाने के निर्देश

मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने बीच सत्र में दिए निर्देश
 
mp school

MP Atithi Shikshak News: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों के विरुद्ध रखे गए अतिथि शिक्षकों को बीच सत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों ने हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। खबर प्रदेश की राजधानी भोपाल से है। बता दें की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) ने चुनाव पूर्व अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाकर पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बाहर नहीं करने का आश्वासन दिया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारियों के आदेश के अनुसार, लोक शिक्षण संचालनालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अतिथि शिक्षकों को स्कूल और पोर्टल से हटाने का निर्देश जारी किया गया है। 

बताया गया है कि आदेश में कहा गया है कि नये शिक्षकों के आने पर उनके विषय के अतिथि शिक्षकों को निकाला जाएगा। दरअसल, प्रदेश के स्कूलों में जिन विषयों पर अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे। उन पर नए शिक्षक नियुक्त हो गए हैं इसलिए अतिथि शिक्षकों को हटाया जा रहा है। इसके चलते अतिथि शिक्षकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। लेकिन समायोजन न करके निर्देश आए हैं कि इनको हटा दिया जाए।