एमपी: बिजली विभाग के MD की बड़ी कार्रवाई, लापरवाह मैनेजर को किया निलंबित

Bhopal Madhya Pradesh: कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
 
mp bhopal news

MP Bijli Vibhag News: मध्य प्रदेश बिजली विभाग के एमडी ने बड़ी कार्रवाई की है। आपको बता दें की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संचारण संधारण भोपाल संभाग अंतर्गत विद्युत आपूर्ति सेवाओं में आपात स्थिति में व्यवधान उत्पन्न होने के दौरान अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक गौरव अटूट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खजूरी सड़क वितरण केन्द्र में पदस्थ प्रबंधक गौरव अटूट को गत दिवस रात्रि में विद्युत आपूर्ति सेवाओं में आपात स्थिति में व्यवधान उत्पन्न होने के दौरान अनुपस्थित होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अविध में अटूट का मुख्यालय संभागीय कार्यालय भोपाल नियत किया गया है।

गैरतलब है की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सचेत किया है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा कि कंपनी में जीरो टोलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।