एमपी में सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन भरी ठंड, अगले 5 दिनों तक कोहरे की चपेट में रहेंगे ये शहर

Weather Report: मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों तक बादल छाएंगे. ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दो सिस्टम एक्टिव रहने की वजह से होगा. हालांकि, बारिश होने की उम्मीद नहीं जताई गई है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर और निवाड़ी में घना कोहरा छाया है. कोहरे की वजह से 5 जिलों में विजिबिलिटी घट गई है.
 
RRR

मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. बुधवार को सर्द हवाओं और घने कोहरे में ठंड में और इजाफा कर दिया. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन भरी ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. ग्वालियर, दतिया, भिंड, छतरपुर और निवाड़ी में घना कोहरा छाया है. कोहरे की वजह से 5 जिलों में विजिबिलिटी घट गई है. विजिबिलिटी 200 से 500 मी तक रह गई है. 

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में अगले 5 दिनों तक बादल छाएंगे. ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दो सिस्टम एक्टिव रहने की वजह से होगा. हालांकि, बारिश होने की उम्मीद नहीं जताई गई है. दिन-रात में तेज सर्दी से जरूर राहत मिलेगी. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस खंडवा और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस शाजापुर में दर्ज किया गया.

आज से बन रहा नया सिस्टम
मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार से एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव हो रहा है. तीन फरवरी को भी एक सिस्टम के उत्तर भारत में पहुंचने के संकेत है, इससे उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, वही पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद हवाओं का रुख उत्तरी होने से चार-पांच फरवरी से रात के तापमान में फिर से कुछ कमी आने के आसार हैं.

6 राज्यों में बारिश की संभावना
लगातार दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम बदलेगा. देश के 6 राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई है. 31 जनवरी से 1 फरवरी तक उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. 31 जनवरी से लेकर 2 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Tags