रेल यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, 15 एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले रूट, यात्रियों को होगी परेशानी

 
रेल यात्रियों के लिए बड़ी सूचना, 15 एक्सप्रेस ट्रेनों के बदले रूट, यात्रियों को होगी परेशानी

रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के शाहगंज, बिल्वाई एवं तुलसी नगर स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुल 01 जोड़ी यात्री गाड़ी को निरस्त किया गया है साथ ही 15 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। गाड़ियों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है:

निरस्त की गयी गाड़ियां

01. गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 08 दिसम्बर 2023 एवं 15 दिसम्बर 2023 को कुल 02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

02. गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद के मध्य चलने वाली स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस गाड़ी दिनांक 11 दिसम्बर 2023 एवं 18 दिसम्बर 2023 को कुल 02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

01. गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस दिनांक 06, 08, 10, 11, 13 एवं 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जौनपुर-औडिहार जं. मऊ जं. गोरखपुर रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर एलटीटी गोदान एक्सप्रेस दिनांक 08, 10, 12, 13 एवं 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए गोरखपुर- मऊ जं. औडिहार जं. जौनपुर रूट से गंतव्य को जाएगी।

02. गाड़ी संख्या 11059 एलटीटी छपरा एक्सप्रेस दिनांक 07, 09, 12 एवं 14 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जौनपुर-औडिहार जं.-मऊ जं-छपरा रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11060 छपरा - एलटीटी एक्सप्रेस दिनांक 07, 09, 11, 14 एवं 16 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए छपरा- मऊ जं-औडिहार जं. जौनपुर रूट से गंतव्य को जाएगी।

03. गाड़ी संख्या 19045 सूरत छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दिनांक 06, 07, 08, 10, 11, 13, 14 एवं 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जौनपुर-औडिहार जं. मऊ जं. छपरा रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19046 छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस दिनांक 08, 09, 10, 12, 13, 15 एवं 16 दिसम्बर को अपने निर्धारित रूट के बजाए छपरा- मऊ जं. औडिहार जं. जौनपुर रूट से गंतव्य को जाएगी।

04. गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए लखनऊ चारबाग बाराबांकी- गोंडा-गोरखपुर-छपरा रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 10 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए छपरा- गोरखपुर-गोंडा- बाराबांकी लखनऊ चारबाग रूट से गंतव्य को जाएगी।

05. गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 06, 08, 10, 13 एवं 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए लखनऊ चारबाग बाराबांकी- गोंडा-गोरखपुर-छपरा रूट से गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 09, 11, 13 एवं 16 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए छपरा- गोरखपुर- गोंडा- बाराबांकी लखनऊ चारबाग रूट से गंतव्य को जाएगी।

06. गाड़ी संख्या 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस दिनांक 10, 14 एवं 15 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए लखनऊ चारबाग सुलतानपुर जफराबाद रूट से गंतव्य को जाएगी।

07. गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा द्वारका एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जफराबाद सुलतानपुर लखनऊ चारबाग रूट से गंतव्य को जाएगी।

08. गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस दिनांक 13 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जफराबाद सुलतानपुर लखनऊ चारबाग रूट से गंतव्य को जाएगी।

09. गाड़ी संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस दिनांक 09 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए लखनऊ चारबाग सुलतानपुर जफराबाद रूट से गंतव्य को जाएगी।

10. गाड़ी संख्या 22103 एलटीटी अयोध्या कैंट सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस दिनांक 11 दिसम्बर को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर अपने निर्धारित रूट के बजाए जफराबाद सुलतानपुर अयोध्या कैंट रूट से गंतव्य को जाएगी। यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।

Tags