बड़ी खबर! 18 जून को जारी होगी किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून (मंगलवार) को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे।
 
Pm kishan

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 9.3 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 28 फरवरी को स्कीम की 16वीं किस्त जारी हुई थी। पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में छह हजार रुपये की तीन किस्तों में देती है।

*हर साल किसानों को मिलते हैं पैसे*
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच सरकार जारी करती है। इस स्कीम की शुरुआत 2019 में हुई है। जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देना है। योजना के पात्र लाभार्थी किसान कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

*सभी किसानों को मिलता है फायदा*
शुरुआत में पीएम किसान योजना का लाभ सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को मिलता था। इसमें वो कृषक शामिल थे जिनके पास दो हेक्टेयर तक संयुक्त जमीन है। जून 2019 में योजना को रिवाइज किया गया। सभी किसानों के लिए एक्सटेंड किया गया।

*कैसे चेक करें पीएम किसान की राशि आएगी या नहीं?*

स्टेप 1- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- वेबसाइट खुलने पर फार्मर कॉर्नर पर जाएं। लाभार्थी लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 4- इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है। जिसके बाद जानकारी मिल जाएगी।

स्टेप 5- जिन किसानों को योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है। उनके नाम राज्य, जिलेवार, तहसील और गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं।

Tags