MP के लाखो यात्रियों के बड़ी खबर, 13 Express Train के बदले रूट

जबलपुर जबलपुर मण्डल पर थर्ड लाइन कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियाँ मार्ग परिवर्तित मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियों का कटनी एवं कटनी साऊथ स्टेशनों पर अस्थाई हाल्ट

 
railways mp rail news, mp railway, mp news, mdhya pradesh news

पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियाँ निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी। इस कार्य के दौरान जिन रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव है, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जिसके चलते 02 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी एवं कटनी साऊथ स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया गया है। मार्ग परिवर्तित रेलगाडियाँ:-

 1) गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 एवं 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी सतना-ओहन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के कटनी मुड़वारा एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

2) गाडी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 एवं 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वापा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

3) गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के जबलपुर से प्रारम्भ होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई एवं मालखेड़ी स्टेयानों से होकर गुजरती है। 

4) गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन- सतना-कटनी कटनी साऊथ होकर गंतव्य की जाएगी। पमरे के मालखेड़ी, खुरई, सागर, दमोह एवं काट्नु मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

5) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 08.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी सतना-ओहन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के बरगवां, सरईग्राम, मड़वासग्राम, ब्यौहारी, खत्रा बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

6) गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 की परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर, दमोह, कटनी मुहवारा, खन्ना बंजारी, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम एवं बरगवां स्टेशनों से होकर गुजरती है।

 7) गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वाया न्यू कटनी जंक्शन- कटनी सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

8) गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।


9) गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विसाखापट्‌नम एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू टनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के मालखेड़ी, खुरई, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

10) गाड़ी संख्या 22829 भुज शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर भोपाल- इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

11) गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 30.08.2024, 02.09.2024, 06.09.2024, 09.09.2024 एवं 13.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के जबलपुर से प्रारम्भ होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया सागर, खुरई, बीना मंडीबामौरा, गंजबासौदा विदिशा, भोपाल एवं संत हिरदाराम नगर स्टेप्शनों से होकर गुजरती है। 

12) गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 की परिवर्तित मार्ग वापा भोपाल-इटारसी-जबलपुर पहुंचेगी। पमरे के संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, खुरई, सागर, परिया, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

13) गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के ब्यौहारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना एवं विदिशा स्टेशनों से होकर भोपाल पहुँचती है।

Tags