भोपाल, इंदौर, उज्जैन के लाखों रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 16 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर UPDATE

नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते रेलगाड़ियाँ संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होंगी

 
indian railways

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य के सम्बंध में निशातपुरा "डी" केबिन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाडियों को संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है।

निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक निरस्त होने वाली रेलगाड़ियाँ :-

1) गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024, से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
5) गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 15.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
6) गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
 7) गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
8) गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।