रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण पर बड़ा अपडेट, जानिए किन नेताओ का होगा आगमन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। रीवा कमिश्नर एवं आईजी ने लोकार्पण कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
 
rewa

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सहित सांसद जर्नादन मिश्रा विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। लोकार्पण समारोह रीवा एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। लोकार्पण की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एवं आईजी एमएस सिकरवार ने लोकार्पण स्थल का भ्रमण कर मंच, पंडाल, सजावट, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी मौजूद रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम दोपहर 3 बजे होगा। प्रधानमंत्री बनारस से वर्चुअल माध्यम से एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले दोपहर 2 से 3 बजे तक लोकार्पण समारोह के स्थानीय मंचीय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम स्थल पर ही मुख्यमंत्री रीवा एवं शहडोल संभाग के उद्यमियों से 23 अक्टूबर को दोपहर 1 से 2 बजे तक रीवा में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में चर्चा करेंगे। कमिश्नर ने इस व्यवस्था की तैयारियों का अवलोकन भी किया तथा सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर रामजी अवस्थी, भाजपा अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह, नगर निगम कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवणे, एडिशनल एसपी विवेक लाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Tags