Nari Shakti Yojana: लोकसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को साधने का BJP का बड़ा प्लान, PM मोदी खुद करेंगे सीधा संवाद

BJP Nari Shakti Vandan Campaign: छत्तीसगढ़ में 10 फरवरी से बीजेपी का नारी शक्ति वंदन अभियान शुरू होने जा रहा है. इसके बाद 22 फरवरी को पीएम मोदी करीब 1 करोड़ महिलाओं के समूह से बात करेंगे.
 
pm

Nari Shakti VandanYojana News:  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी द्वारा प्रस्तावित नारी शक्ति वंदन अभियान को लेकर बुधवार को रायपुर के बीजेपी एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. पीसी में नारी शक्ति वंदन योजना के प्रदेश संयोजक, बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत और बीजेपी नेता किशोर महानंद शामिल हुए. इस दौरान स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ से संपर्क कर इनके सदस्यों में पैठ बनाने पर जोर दिया गया.

पीएम मोदी 1 करोड़ महिलाओं के समूह से करेंगे बातचीत
पीसी के जरिए बीजेपी नेताओं ने कहा कि नारी शक्ति वंदन योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 8 और 9 फरवरी को विधानसभा स्तर पर समूहों और एनजीओ की महिलाओं से चर्चा की जाएगी और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. बीजेपी का लक्ष्य है कि पीएम मोदी देश के एक करोड़ स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ की करीब 10 करोड़ महिलाओं से सीधे संवाद करेंगे. उसी के तहत 8 फरवरी से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें 10 और 11 फरवरी को करीब 2 हजार महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद 22 फरवरी को पीएम मोदी 1 करोड़ महिलाओं के समूह से बातचीत करेंगे. जिसमें प्रदेश की 3 लाख 56 हजार 225 महिलाएं भी शामिल होंगी.

Tags