MP के बुरहानपुर 'सभी पार्टियां जनता को गधा बना रही', गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचा प्रत्याशी

 
MP के बुरहानपुर 'सभी पार्टियां जनता को गधा बना रही', गधे पर सवार होकर नामांकन फॉर्म जमा करने पहुंचा प्रत्याशी

Burhanpur Election 2023: बुरहानपुर नगर चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को अपने समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए आपने देखा होगा। बुरहानपुर में एक निर्दलीय उम्मीदवारों ने गधे पर बैठकर अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचा। हिंदू संगठन के अध्यक्ष और निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय पहुंचे।

प्रियंक ने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हो गए हैं और लोगों को गधा बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन देने का निर्णय लिया। इससे समाज में एक सन्देश जायेगा की हमे अपने भविष्य को कैसे चुनना है अगर हम अपने चीजों को बिना सोचे समझे चुनेंगे तो सत्ता में आने वाली पार्टी इससे तरह आपको गधा बना कर अपना काम निकल वाएगी और आप गधा बनते रहेंगे |

भाजपा से अर्चना चिटनिस ने नामांकन भरा:

बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस भी नामांकन फार्म जमा करने के लिए रिटर्निंग आफिसर कार्यालय पहुंची है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी उनके साथ पहुंचे।

हर्षवर्धन सिंह चौहान ने निर्दलीय रूप से नामांकन भरा:

बुरहानपुर में भाजपा से बागी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी नामांकन फार्म जमा किया है। नामांकन से पहले हर्षवर्धन ने कहा कि उनके पिता ने जाति और समाज की राजनीति नहीं की थी और वे भी इस तरह की राजनीति नहीं करेंगे।वह हर वर्ग को ले जाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह शेर की भाभी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कांग्रेस के पूर्व सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Tags