रीवा में बिना परमिट बिना फिटनेस के जड़कुड पिपराहीं मार्ग पर बस जप्त

आर टी ओ रीवा को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि जड़कुड़ पिपराही होकर राजेंद्र प्रशाद यादव जी की बस बिना कोई दस्तावेज के यात्रियों का परिवहन करती है।
जिसे रीवा आर टी ओ ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा को मौक़े पर जाकर बस पर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। परिवहन सुरक्षा स्क्वाड की टीम ने बस को सुबह 8/55 पर पिपराही के समीप चलते हुए पाया जिस पर सवारियों का परिवहन किया जा रहा था। जांच में बस के कोई भी काग़ज़ात नहीं पाये गये बस को जप्त कर हनुमना पुलिस थाने में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
इसके अलावा हनुमना रीवा मार्ग पर अन्य यात्री बसों की भी जाँच की गई जिनमे यात्री किराया सूची भी चस्पा की गई दिव्यांगो को सीट के अलावा निर्धारित किराये में 50% की छूट के निर्देश भी बस स्टफ़ को दिये गये।जांच में दो ऑटो भी बिना दस्तावेज के चलते हुए पाये गये जिनके पास कोई दस्तावेज मौजूद नहीं था जिन्हें परिवहन सुरक्षा स्कवाड द्वारा जप्त किया गया।